उदित वाणी, जमशेदपुर: CSIR-NML, जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दो महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए गए. पहले विषय “योग, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण” पर अरविन्द प्रसाद, पूर्व योग गुरु, जे.आर.डी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टाटा स्टील ने मार्गदर्शन किया, जबकि दूसरे विषय “आहार एवं पोषण” पर सीएसआईआर-एनएमएल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने अपने विचार साझा किए.
स्वस्थ जीवनशैली की ओर एक कदम और
इस कार्यक्रम में प्रयोगशाला की महिला वैज्ञानिकों, तकनीकी शोधकर्ताओं, प्रशासनिक कार्मिकों, विद्यार्थियों और अस्थाई कर्मचारियों ने भाग लिया. उन्होंने आधुनिक जीवनशैली में योग के महत्व को समझा और स्वस्थ जीवन जीने की कला को सीखा. साथ ही, उन्नत आहार और पोषण से शरीर को बीमारी मुक्त रखने की विधियों पर भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की.
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन प्रयोगशाला की अनुभाग अधिकारी डॉ. रानू वर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रिंसिपल वैज्ञानिक डॉ. अंशु जे कैलाथ ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी की कुशल निर्देशन में आदित्य मैनाक, प्रशासन नियंत्रक और विप्लव विशाल, प्रशासनिक अधिकारी ने मार्गदर्शन किया.
एनएमएल स्टाफ क्लब का योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएमएल स्टाफ क्लब के डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. झुमकी हैत, परमार्थ सुमन, संतोष कुमार राय, वेद प्रकाश और मो. नईम अंसारी का विशेष योगदान रहा. उनके प्रयासों से यह व्याख्यान सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।