उदित वाणी, धनबाद: भाजपा की नेत्री और पूर्व विधायक सीता सोरेन पर गुरुवार रात को जानलेवा हमले का प्रयास किया गया. यह घटना उस समय हुई जब सीता सोरेन कतरास में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद धनबाद के सरायढेला स्थित एक होटल में ठहरी हुई थीं.
हमला करने वाला था पूर्व पीए
सूत्रों के मुताबिक, सीता सोरेन के पूर्व पीए देवाशीष घोष ने उनके होटल के कमरे में घुसकर पिस्टल से हमला करने की कोशिश की. हालांकि, उसी समय सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और देवाशीष को पकड़ लिया. इससे सीता सोरेन को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने देवाशीष को गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को उसे धनबाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पैसों को लेकर था विवाद
जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दौरान फंड के हिसाब-किताब को लेकर सीता सोरेन और उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण हमले का प्रयास किया गया माना जा रहा है. आरोपी के पास से एक पिस्टल और एक एयर गन बरामद की गई है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सीता सोरेन जिस होटल में ठहरी थीं, वहां उनकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात थे. इस घटना के बाद, वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, खासकर यह घटना एक ऐसे होटल में हुई जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.
पुलिस की प्रतिक्रिया
भाजपा नेत्री पर हमले के प्रयास की पुष्टि करते हुए डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि सीता सोरेन के पीए देवाशीष मनोरंजन घोष के खिलाफ पिस्टल तानने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी से पिस्टल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि यह घटना धनबाद के सोनोटेल होटल में देर रात हुई और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इस घटना ने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचाई, बल्कि वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्दी ही इसके कारणों और आरोपियों के बारे में और जानकारी मिल सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।