उदित वाणी, आदित्यपुर: श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच, सरायकेला-खरसावां द्वारा 9 मार्च को शाम 4 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क (डब्ल्यू टाइप मैदान), आदित्यपुर-01 में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.
संयोजक की नियुक्ति और प्रचार की जिम्मेदारी
तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए मंच की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता रामेश्वर शर्मा ने की. बैठक में सुबोध कुमार सिंह को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया और उन्हें आयोजन की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई. साथ ही, कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जिम्मेदारियां वितरित की गईं.
बैठक में मौजूद रहे कई वरिष्ठ सदस्य
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीराम ठाकुर, अवधेश्वर ठाकुर, अजय कुमार सिंह, विनीत प्रसाद सिन्हा, चंद्रमा पांडेय, नवल किशोर सिंह, भोगेंद्रनाथ झा, अर्जुन शाही, सुशील मिश्र, राजकुमार सिंह, कृष्णमुरारी सिंह समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।