उदित वाणी, जमशेदपुर: 06 मार्च को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के खरकई सभागार में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की डी.एस.डबल्यू महोदया डॉ. कीश्वर आरा ने की.
प्रतियोगिता और प्रेरणादायक सत्र का आयोजन
कार्यक्रम के पहले सत्र में विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्रों ने महिला सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए. इसके बाद एक विशेष प्रेरणादायक सत्र हुआ, जिसमें ब्रह्मकुमारी जमशेदपुर से बी के अंजु दीदी ने उपस्थित सभी को अपने मार्गदर्शन से प्रेरित किया. दीदी के वक्तव्य ने सभागार में उपस्थित सभी को एक नई ऊर्जा और दिशा दी.
महिलाओं के विकास के लिए बैंक के योगदान पर चर्चा
इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी. इस सत्र में बैंक ने महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु अपनी योजनाओं की विस्तृत प्रस्तुति की.
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए. बैंक की ओर से क्षेत्रीय प्रमुख मनीष प्रकाश सिन्हा और क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबंधक मानस पटनायक ने पुरस्कार वितरित किए. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय की डॉ. रिज़वाना परवीन, डॉ. श्वेता प्रसाद, डॉ. केया बैनर्जी और डॉ. भारती वारश्ने शामिल थीं.
आखिरी सत्र और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन मौमिता दास साहा, वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा, बैंक ऑफ बड़ौदा, जमशेदपुर क्षेत्र द्वारा किया गया. कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय की उर्दू विभाग की प्रमुख महोदया डॉ. रिज़वाना परवीन ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।