उदित वाणी, रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने निर्वाचन से संबंधित विषयों पर चर्चा की और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ समय पर बैठक करने का निर्देश दिया. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई.
राजनीतिक दलों के साथ ससमय बैठक का निर्देश
के. रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी जिलों में राजनीतिक दलों के साथ बैठक करनी जरूरी है. उन्होंने विशेष रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं ईआरओ को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ समय पर बैठक करें और इसके परिणाम स्वरूप प्रतिवेदन तैयार करें.
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन
के. रवि कुमार ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक में भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से चुनाव संबंधित विषयों पर बैठक करने और प्रतिवेदन एकत्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि 17 मार्च तक ईआरओ को बैठक आयोजित करनी होगी और उसके बाद 19 मार्च तक इसका प्रतिवेदन तैयार करके मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में भेजना होगा. इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी को 22 मार्च तक बैठक संपन्न करनी होगी और 25 मार्च तक उसका प्रतिवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा.
अंतिम प्रतिवेदन भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा
के. रवि कुमार ने कहा कि इन सभी प्रतिवेदनों को संकलित करके राज्य स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जाएगी. फिर इसे संयोजित करके भारत निर्वाचन आयोग को अंतिम प्रतिवेदन भेजा जाएगा.
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, ईआरओ गढ़वा संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त, ईआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।