उदित वाणी, नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बालवाटिका 1 और 3 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. पंजीकरण 7 मार्च, 2025 को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा. बच्चों के माता-पिता और अभिभावक KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
मुख्य तिथियां और पात्रता मानदंड
• पंजीकरण अवधि: बालवाटिका 1 और 3 तथा कक्षा 1 के लिए पंजीकरण 7 मार्च से शुरू होगा और आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है.
• आयु मानदंड:
o कक्षा 1 के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष (31 मार्च 2025 तक).
o बालवाटिका के लिए:
बालवाटिका 1: 3-4 वर्ष
बालवाटिका 2: 4-5 वर्ष
बालवाटिका 3: 5-6 वर्ष
• सीट आरक्षण: सीटों का आरक्षण KVS के प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार होगा.
• प्रोविजनल सूची:
o कक्षा 1 के लिए चयनित और प्रतीक्षा सूची की पहली प्रोविजनल सूची 25 मार्च, 2025 को जारी होगी.
o बालवाटिका के लिए यह सूची 26 मार्च, 2025 को जारी होगी.
o अगली सूचियां 2 अप्रैल और 7 अप्रैल, 2025 को प्रदर्शित की जाएंगी.
• अग्रिम प्रवेश:
o बालवाटिका 2 और कक्षा 2 के बाद के प्रवेश के लिए पहली अनंतिम सूची 14 अप्रैल, 2025 को जारी की जाएगी.
o इन कक्षाओं के लिए प्रवेश 18 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2025 तक होंगे.
• अंतिम तिथि: कक्षा 11 को छोड़कर सभी प्रवेशों की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 होगी.
स्कूलों की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर अपडेट
KVS द्वारा चयनित छात्रों, प्रतीक्षा सूची में शामिल छात्रों और अन्य आवश्यक सूचनाओं को स्कूल की वेबसाइट, फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया जाएगा. इसके साथ ही, स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी इन सूचनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।