उदित वाणी, जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में वेबसाईट एवं एआई पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया. 8 मार्च तक आईबीएम के सहयोग से चलने वाले इस कार्यशाला में वेबसाईट डिजाइनिंग और एआई के उपयोग का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा इसके सैद्धांतिक स्वरूप से भी अवगत कराया जा रहा है. विशेष कर शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को इसमें सम्मिलित होने का अवसर मिल रहा है. वेबसाइट डिजाइन, वेबसाइट डिजाइन के प्रकार, वेबसाइट का उपयोग, वेबसाइट के महत्व और वेबसाइट के स्वयं संचालन का तरीका तो सिखाए ही जा रहा हैं, साथ ही इसके व्यावसायिक महत्व पर भी प्रकाश डाला जा रहा है.
इसी के साथ एआई के बढ़ते हुए महत्व ,इसका शैक्षणिक एवं व्यवसायिक उपयोग के साथ-साथ दैनंदिन जीवन में इसके अनुप्रयोगों की विशिष्ट जानकारी दी जा रही है.आईबीएम के प्रशिक्षको द्वारा यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में डा. अशोक कुमार झा, डा. दीपंजय श्रीवास्तव, डा एल. संचिता भुई सेन, डा. जया कच्छप, डा सुष्मिता धारा, प्रो रितु, डा. सलोनी, डा. प्रमिला, डा. प्रशांत, डा. सुधीर, डा शबनम, मोहन,चंदन, शिप्रा , सुमित्रा सहित सैंकड़ों विधार्थी शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।