उदित वाणी, रांची: भाजपा विधायकों ने बुधवार को बजट पर सामान्य वाद-विवाद के बीच वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर के वक्तव्य का बहिष्कार और सदन से वाकआउट किया. सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष सदन को मनमाने ढंग से चलाना चाहते हैं. सत्ता पक्ष को बोलने में तरजीह दी जाती है और आसन द्वारा उन्हें ज्यादा समय दिया जाता है. विपक्ष के सदस्य जब बोलने के लिए खड़ा होते हैं तो बार बार टोका-टोकी की जाती है.
बुधवार को भी भाजपा विधायक श्रीमती नीरा यादव जब सदन में बोल रही थी तो सत्ता पक्ष के विधायकों ने टोका-टोकी कर उन्हें आवंटित समय का जाया किया गया और दुर्भाग्य जनक स्थिति यह है कि आसन द्वारा भी सत्तापक्ष को संरक्षण दिया गया. नीरा यादव ने स्पीकर से टोका टोकी में बर्बाद समय के बदले समय की मांग की तो अध्यक्ष ने अस्वीकृत कर दिया. यह पूरी तरह से मनमानी है. सत्ता पक्ष के इशारे पर विपक्ष की बातों को दबाने की साजिश है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. भाजपा के विधायकों ने इस मुद्दे पर विरोध दर्ज करते हुए सदन से वाकआउट किया.
अवैध कोयला तस्करी के लिए झामुमो कर रहा नाकेबंदी का नाटक-बाबूलाल मरांडी
सीएम की खनिजों की नाकेबंदी करने की घोषणा पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह झामुमो की पुरानी आदत है. यह सब केवल कोयले की अवैध ढुलाई के लिए दिखावा है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन धनबाद व बोकारो से 400-500 ट्रक कोयले की अवैध ढुलाई हो रही है. जिसमें राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन का पूरा संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि आज जिस कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठकर झामुमो खेल रहा है. केन्द्र के पास 1.36 लाख करोड़ की कथित बकाया उसी कांग्रेस पार्टी की देन है. आज मोदी सरकार राज्य की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है. लेकिन कांग्रेस-झामुमो को समाधान की चिंता नहीं, बल्कि इन्हें राज्य को लूटने का केवल अवसर चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।