उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 6 मार्च है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह शुक्र है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आपके ऊपर वृहस्पति एवं शुक्र ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा. जीवन गतिशील रहेगा. स्वयं के प्रयत्न से सफलता प्राप्त कर सकेंगे. बुद्धि एवं भावना का अद्भुत तालमेल रहेगा. स्मरणशक्ति श्रेष्ठ होगी. जाति भेद-वर्णभेद-धनी-निर्धन का भेद नहीं मानेंगे. ईमानदारी व परिश्रम आपके जीवन का विशेष गुण है. सदैव उत्तरदायित्व के बोझ से दबे रहेंगी. सौन्दर्य प्रसाधन के वस्तुओं के क्रय में अधिक व्यय करेंगे. नेतृत्व गुण विशेष रूप से विद्यमान रहेंगा. शारीरिक श्रम की अपेक्षा मानसिक श्रम को अधिक महत्व देंगे. आधुनिकता एवं सौन्दर्य प्रेमी होंगे. विपरीत परिस्थिति में हमेशा मुस्कुराते रहेंगे. भोग विलासिता की ओर रूझान अधिक रहेगा. गृहस्थ जीवन सामान्य सा रहेगा. निर्देशन के क्षेत्र में सर्वोपरि रहेंगे. कार्य न्याय संगत होगा. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की अर्चना करें. तन-मन-कर्म-वचन से पवित्र रहें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग अधिकतम करें. सिक्के की अंगूठी दाये हाथ की अनामिका में शुक्रवार को प्रदोष बेला में पहने. आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
शारवानंद (film actor from India)
06 मार्च, 1984
जान्हवी कपूर (Indian actress)
06 मार्च, 1997
- मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नम:
- व्रत : शुक्रवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 6, 15, 24
- अंक : 4, 5, 8
- मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
- वर्ष : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
- रंग : हल्का नीला एवं सफेद
- जन्मरत्न : हीरा
- उपरत्न : सफेद पुखराज
- जड़ी : अरण्ड की जड़
- दिशा : आग्नेय
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 अप्रैल से 21 मई, 23 सित. से 20 अक्टू.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।