उदित वाणी, जमशेदपुर: बुधवार को जिले के 196 सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट सौंपे गए. यह कार्यक्रम बीआरसी साकची आमबागान में आयोजित किया गया, जहां मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मनोज कुमार और जिला शिक्षा सुपरवाइजर (डीएससी) आशीष पांडे उपस्थित रहे. इस कदम से शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा दिया जा रहा है.
शिक्षण और मॉनिटरिंग में सहूलत
डीईओ मनोज कुमार ने बताया कि इस पहल से विद्यालयों में सभी रिपोर्टिंग कार्य अब डिजिटल माध्यम से होंगे. टैबलेट का उपयोग बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षकों के प्रशिक्षण, और उनकी उपस्थिति दर्ज करने के कार्यों में किया जाएगा. इसके साथ ही, स्कूलों की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग भी आसान हो जाएगी, जो शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी.
टैबलेट वितरण की विशेष बातें
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईओ) अनीता सिन्हा ने बताया कि टैबलेट उन प्राथमिक विद्यालयों को दिए गए हैं, जिनमें 30 या उससे अधिक छात्र-छात्राएं हैं. यह कदम कक्षा 1 से शुरू होने वाले विद्यालयों के लिए उठाया गया है, ताकि सभी छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके.
शिक्षकों का उत्साह
विद्यालयों के शिक्षकगण इस कदम से काफी खुश हैं. उनका मानना है कि टैबलेट से उनकी कार्यप्रणाली में सुधार आएगा और शिक्षा की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी. इस अवसर पर डीईओ मनोज कुमार, डीएससी आशीष पांडे, बीईओ अनीता सिन्हा, बीपीओ उमा कुमारी, राजीव शरण, राजेश कुमार और विद्यालयों के तमाम शिक्षकगण उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।