उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस लिमिटेड ने वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (वीबीडीए) को सीएसआर के तहत बोलेरो गाड़ी दी है, जिसकी कीमत 11.25 लाख रुपये है. इस गाड़ी की सौगात के साथ कंपनी ने समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है.
पारंपरिक पूजा के बाद गाड़ी की चाभी सौंपी
बोलेरो गाड़ी की चाभी और कागजात को कंपनी की निदेशक पूजा राय और कुणाल राय ने संयुक्त रूप से वीबीडीए के संस्थापक कमल घोष और सचिव प्रदीप घोषाल को सौंपा. इस अवसर पर पारंपरिक पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिससे इस दान की धार्मिक और सांस्कृतिक अहमियत भी बढ़ गई.
वीबीडीए के कार्यों में मिलेगा बल
क्रॉस लिमिटेड की इस पहल से वीबीडीए के कार्यों में न सिर्फ गति आएगी, बल्कि रक्तदान और अन्य सामाजिक सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा. गाड़ी मिलने से संगठन के कार्यकर्ताओं को ब्लड डोनेशन कैंप और अन्य समाजसेवी कार्यों में आसानी होगी.
समारोह में उपस्थित महत्वपूर्ण व्यक्ति
इस अवसर पर प्रबंधन प्रतिनिधि सुरेश बाबू, रामाकान्त गिरी, विनोद आर्या, धीरेन्द्र जेना, पवन मैहर, देवोलिना कर्मकार, आकांक्षा, स्वीटी, पदमा, राजेश प्रधान, पियूष कुमार, सत्या, किशोर और अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।