उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र के मनोहर कॉलोनी के पास मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया. बाद में परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) लेकर गए.
बहन के घर जा रहे थे दोनों युवक
घटना के अनुसार, गालूडीह थाना क्षेत्र के आमचुड़िया निवासी दीपक महतो और रवि महतो अपनी बहन के घर धालभूमगढ़ जा रहे थे. मनोहर कॉलोनी के पास अचानक उनकी बाइक स्किड हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क पर गिरे युवकों को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
इसी स्थान के पास एक अन्य हादसे में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान कराने का प्रयास किया. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।