विजयी उम्मीदवारों को दिया जा रहा है प्रमाण पत्र
उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के चुनाव की मतगणना का रुझान धीरे-धीरे आने लगा है। जिस गति को मतगणना हो रही है उससे उम्मीद जताई जा रही है कि पूरा परिणाम बुधवार तक ही आ पाएगा। हालांकि वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और मुखिया का परिणाम सामने आने लगा है। पश्चिमी सिंहभूम में मतगणना दो जगह पर हो रही है। चाईबासा सदर, खूंटपानी, झींकपानी, तांतनगर, मंझारी और हाटगम्हरिया प्रखंड की मतगणना महिला कॉलेज चाईबासा में और जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी एवं मझगांव प्रखंड की मतगणना राजकीय रसेल उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में हो रही है। जिन 9 प्रखंडों की मतगणना हो रही है, उसमें वार्ड सदस्य के 1334 पद, पंचायत समिति सदस्य के 128 पद, मुखिया के 103 पद और जिला परिषद के 12 पद हैं। वार्ड सदस्य के लिए 347 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें किधर कुछ का परिणाम आ चुका है। वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 107 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। कुछ जगहों का परिणाम आ चुका है। मुखिया पद के 30 से ज्यादा पंचायतों के चुनाव परिणाम की घोषणा हो चुकी है। विजेता उम्मीदवारों को निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। मतगणना का काम सुचारू ढंग से चलता रहे इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर वरीय पदाधिकारियों के साथ लगातार दोनों मतगणना केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। मतगणना का काम देर रात तक चलने और परिणाम बुधवार तक सामने आने की संभावना है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।