उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा पावर जोजोबेड़ा पावर प्लांट ने मंगलवार को 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड के मुख्य कारखाना निरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा उपस्थित थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर तथा सुरक्षा झंडा फहराकर समारोह का आगाज किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कार्यस्थल पर सेफ्टी को सुनिश्चित करना होगा. अधिकांश दुर्घटनाएं छोटी-छोटी चूक से होती हैं जिसे प्रबंधन तथा कामगार मिलकर रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि 72 से 75 प्रतिशत मौतें ठेका मजदूरों की होती है. ठेका मजदूर काम करने आते हैं, जान देने नहीं.
उन्होंने कामगारों से कहा कि वे अनसेफ काम नहीं करें तथा न करने दें. अनसेफ काम दिखने पर वे तुरंत इसकी सूचना प्रबंधन को दें. साथ ही अगर कहीं स्वास्थ्य के लिए कार्यस्थल अनुपयुक्त लगे तो वहां काम नहीं करें तथा इसकी सूचना भी प्रबंधन को दें. उन्होंने इसके लिए स्वयं जागरुक होने को कहा. प्रबंधन से ठेका मजदूरों को ट्रेनिंग देने के बाद तथा कार्य अनुभव के आधार पर ही काम पर लेने को कहा. मुख्य कारखाना निरीक्षक ने कहा कि वे झारखंड को जीरो एक्सीडेंट राज्य बनायेंगे. उन्होंने टाटा पावर को सेफ्टी के क्षेत्र में काम की सराहना की. स्वागत भाषण टाटा पावर के आइइएल के सीइओ तथा जमशेदपुर ऑपरेशंस के चीफ बसुदेव हांसदा ने दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।