उदित वाणी, नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी की शुरुआत हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसे हासिल करने के लिए भारतीय टीम को मजबूती से खेलना होगा.
शुभमन गिल का जल्दी आउट होना
भारत को पांचवें ओवर में पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. गिल को ड्वारशुइस ने बोल्ड किया. वह 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनका जल्दी आउट होना भारतीय टीम के लिए एक धक्का था, लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा और अन्य बल्लेबाजों पर जीत की जिम्मेदारी बढ़ गई है.
दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 265 रन का लक्ष्य रखा है. यदि भारत इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 रन की अहम पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन की तेज पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया.
भारत की गेंदबाजी में दम
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके. रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट प्राप्त किया.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही कमजोर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने कपूर कॉनली को पवेलियन वापस भेज दिया. इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई. हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाकर चक्रवर्ती की गेंद पर आउट होने से पहले अहम योगदान दिया.
स्मिथ और लाबुशेन की साझेदारी टूटने के बाद विकेटों की झड़ी
जब स्टीव स्मिथ और मिचेल लाबुशेन की साझेदारी खतरनाक होती दिख रही थी, तब जडेजा ने लाबुशेन को 29 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट किया. स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रन बनाकर शमी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र संघर्ष किया. इसके बाद लगातार गिरते विकेटों का सिलसिला जारी रहा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिली हार
स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे. हालांकि, एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाकर अपनी अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह भी रनआउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
भारत के लिए लक्ष्य और फाइनल की ओर एक कदम
अब भारत को 50 ओवर में 265 रन बनाने होंगे, ताकि वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह बना सके. भारत ने अपने ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों मैचों में जीत हासिल की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित ग्रुप मैचों में संघर्ष किया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।