उदित वाणी, जमशेदपुर: एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाईपहाड़ी निवासी बुद्धेश्वर महाली को दांतों में दर्द की समस्या थी, जिसके इलाज के लिए उन्होंने देवघर पंचायत के अवध डेंटल कॉलेज में उपचार करवाया. लेकिन इलाज के बाद उनके मुंह में सूजन बढ़ने लगी. जब वे दोबारा डेंटल कॉलेज गए तो वहां इलाज करने से इनकार कर दिया गया और उन्हें मुंबई जाने की सलाह दी गई.
आर्थिक तंगी और जानकारी के अभाव में बुद्धेश्वर महाली मुंबई नहीं जा सके. इसके बाद उन्होंने जमशेदपुर के मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में जांच करवाई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कैंसर होने की पुष्टि की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि अवध डेंटल कॉलेज की लापरवाही और जूनियर डॉक्टरों द्वारा गलत इलाज के कारण यह स्थिति बनी.
डायरेक्टर ने इलाज से किया इनकार, पीड़ित परिवार न्याय की मांग पर अडिग
मंगलवार को पीड़ित परिवार डेंटल कॉलेज पहुंचा, जहां डायरेक्टर से वार्ता हुई. डायरेक्टर ने मात्र 5000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की पेशकश की, लेकिन परिवार ने इसे अस्वीकार कर इलाज की मांग की. हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने पूरी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया.
4 मार्च को डेंटल कॉलेज के समक्ष धरना
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए 4 मार्च 2025, मंगलवार सुबह 10 बजे अवध डेंटल कॉलेज के गेट के समक्ष धरना दिया गया. क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं आम जनता से इस संघर्ष में शामिल होने की अपील की गई है, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।