उदित वाणी, धालभूमगढ़: धालभूमगढ़ के एनएच-18 स्थित मारुति उद्योग चावल मिल में सोमवार को एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने भुजाली और पिस्तौल के दम पर मिल के गार्ड और मैनेजर की पिटाई कर उन्हें बंधक बना लिया और 1.30 लाख रुपये लूट लिए. अपराधियों ने मिल के कार्यालय की अलमारी और पलंग को तोड़ दिया, लेकिन इसके बावजूद वे कुछ खास नहीं ले पाए.
आरोपियों का घातक तरीका
मिल के मैनेजर मुरारी लाल अग्रवाल के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार लोग मिल में आए थे. उन्होंने गार्ड सुभाष बानरा को धान बेचने का झांसा देकर गेट खुलवाया. उनके साथ दो लोग हेलमेट पहने हुए थे. मिल के अंदर घुसते ही इन लोगों ने गार्ड और मैनेजर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. अपराधी भुजाली और पिस्तौल दिखाकर दोनों को कार्यालय के कमरे में बंद कर दिए. इसके बाद, दराज में रखे लगभग 1.30 लाख रुपये लूट लिए और बगल के कमरे में अलमारी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कोई महत्वपूर्ण वस्तु हाथ नहीं लगी.
पुलिस जांच और आश्चर्यजनक खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मो. अमीर हमजा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. बाद में, घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र और एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर भी घटनास्थल पर पहुंचे. मिल मालिक राम अवतार अग्रवाल, मैनेजर मुरारी लाल अग्रवाल और गार्ड सुभाष बानरा से पूछताछ की. एसडीपीओ ने इस मामले में जांच जारी रखने की बात कही और साथ ही यह भी आश्चर्य जताया कि इतने बड़े मिल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, जिससे अपराधियों की पहचान मुश्किल हो रही है.
कैसे भागे अपराधी?
इस दौरान, मिल में कुछ मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें इस वारदात की कोई भनक नहीं लगी. जब अपराधी बगल के कमरे में अलमारी तोड़ रहे थे, तभी मैनेजर और गार्ड ने कार्यालय के पीछे का गेट खोलकर भागने का निर्णय लिया. दोनों मिल के अन्य हिस्से में जाकर घटना की जानकारी देने में सफल रहे.
थाना प्रभारी अमीर हमजा ने कहा कि पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद अपराधियों का सुराग तलाशना शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।