उदित वाणी, जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने उलीडीह रामकृष्ण कॉलोनी निवासी आकाश शाह को पार्टी का जिला प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया है. इस संबंध में श्रीवास्तव ने आज मनोनयन पत्र जारी कर इसकी औपचारिक घोषणा की.
पूर्व अनुभव और संगठन में निष्ठा
श्रीवास्तव ने बताया कि आकाश शाह इससे पहले भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला प्रवक्ता रह चुके हैं. इसके अतिरिक्त, वे जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक सरयू राय के व्यावसायिक मामलों के विधायक प्रतिनिधि भी रह चुके हैं. उनके सांगठनिक कार्यों में दक्षता और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सामाजिक सेवाएं और राजनीतिक सक्रियता
आकाश शाह जमशेदपुर के युवा समाजसेवी हैं और पेशे से व्यवसायी हैं. वे राजनीति में विधायक सरयू राय के साथ लंबे समय से सक्रिय हैं और विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी संलग्न रहते हैं. उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पार्टी में एक महत्वपूर्ण पद दिया गया है.
आभार व्यक्त करते हुए
अपने मनोनयन के बाद आकाश शाह ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, जद(यू) जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।