उदित वाणी, जमशेदपुर: रोटरैक्ट क्लब ऑफ़ अरका जैन यूनिवर्सिटी (स्कूल ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट) ने 2 मार्च 2025 को होपफुल लिविंग एनजीओ के सहयोग से एक महत्वपूर्ण पहल का आयोजन किया. इस पहल के तहत, एमजीएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, साकची में एक बड़ा भोजन वितरण अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग की मदद करना था और इसका परिणाम बहुत ही सकारात्मक रहा.
500 से अधिक लोगों को मिला लाभ
इस सेवा कार्य के दौरान 500 से अधिक लोगों को लाभ मिला. आयोजन के तहत, वितरण किए गए खाद्य पदार्थों में 70 से अधिक बड़े पैकेट ब्रेड, 500 जैम सैशे, 8 क्रेट उबले अंडे, 40 दर्जन से अधिक केले और 100 छोटे पैकेट बिस्कुट शामिल थे. इन सामग्रियों ने जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान ला दी और उनके लिए भोजन की समस्या को कुछ हद तक हल किया.
सेवा और करुणा की भावना का प्रतीक
यह अभियान समाज में सेवा और करुणा की भावना को प्रदर्शित करता है. रोटरैक्ट क्लब का यह प्रयास न केवल जरूरतमंदों के लिए एक छोटी सी मदद का हाथ बढ़ाता है, बल्कि यह समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करता है कि वे दूसरों की मदद करने के लिए आगे आएं. यह निश्चित रूप से समाज के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।