उदित वाणी, जमशेदपुर: 3 मार्च को टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी टाटा और टाटा समूह की 186वीं जयंती के अवसर पर जमशेदपुर शहर रोशनी से नहाया हुआ रहेगा. इस खास मौके पर शहरवासियों के लिए कई नई स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की घोषणा की जाएगी.
बिष्टुपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
3 मार्च को बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के सामने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस साल झांकी का आयोजन नहीं किया जाएगा और टाटा ग्रुप के अध्यक्ष तथा शहरवासी केवल श्रद्धांजलि देंगे. टाटा स्टील के पीएस चाणक्य चौधरी ने कहा कि इस साल बिष्टुपुर में सड़क को बंद नहीं किया जाएगा, यह बदलाव शहरवासियों के फीडबैक के आधार पर किया गया है.
नए स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत
इस साल की जयंती पर कंपनी की ओर से शहरवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं में नई सुविधाएं मिलेंगी. इनमें से सबसे प्रमुख हैं – मैहर बाई टाटा कैंसर अस्पताल में मॉडर्न ओटीटीएमएच की शुरुआत, स्पाइन क्लिनिक, और स्ट्रोक यूनिट का उद्घाटन. इसके अतिरिक्त, शहर में पशुओं के लिए शमशान की शुरुआत की जाएगी.
कार्यक्रम की थीम और उद्घाटन समारोह
इस साल के कार्यक्रम की थीम “लीडरशिप इन मार्केट टेक्नोलॉजी एंड कास्ट” है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टाटा ग्रुप के अध्यक्ष चंद्रशेखर समेत कई महत्वपूर्ण अतिथि 2 मार्च को शहर पहुंचेंगे. 2 मार्च को शाम 6:15 बजे अध्यक्ष जुबली पार्क की लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे. जुबली पार्क में 3 से 5 मार्च तक रोशनी का विशेष आयोजन रहेगा, जहां लोग शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पैदल और रात 10 से 11 बजे तक वाहन से लाइटिंग देख सकेंगे. वाहनों की एंट्री और निकासी सेंटर फॉर एक्सीलेंस गेट से होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।