उदित वाणी, रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएजी रिपोर्ट पर राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार का पिछला 5 साल का कार्यकाल वित्तीय कुप्रबंधन, लूट और भ्रष्टाचार का रहा है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से पिछले 5 साल का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने 19125 करोड़ राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया है. जिसमें भ्रष्टाचार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
रिपोर्ट में उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने पर विभागों में भ्रष्टाचार की आशंका जाहिर की गई है. वित्तीय लेखे पर टिप्पणी में लिखा गया है कि बर्ष 2023-24 के दौरान विभागों द्वारा सहायक अनुदान के तौर पर दी गई 19125.88 करोड़ की राशि के विरुद्ध 5209 उपयोगिता प्रमाण पत्र राज्य सरकार के निकायों व प्राधिकारों के द्वारा जमा नहीं कराया गया. सीएजी की रिपोर्ट में आपत्ति दर्ज करायी गई है कि इस राशि का व्यय किस प्रयोजन में किया गया. इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।