उदित वाणी, जमशेदपुर: यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) संस्था द्वारा संचालित ग्राम सशक्तिकरण परियोजना के तहत ग्राम प्रधानों और ग्राम सभा के नेताओं के लिए एक एक्सपोज़र विजिट का आयोजन किया गया. इस विजिट का उद्देश्य ग्राम सभा के लोकतांत्रिक मूल्यों को समझना, स्व-शासन को बढ़ावा देना और सफल ग्राम सभाओं से सीख लेकर अपने-अपने गांवों को सशक्त बनाना था.
ग्राम सभा की प्रक्रिया और सामुदायिक भागीदारी
विजिट के दौरान, तीन ग्राम पंचायतों – तेंतला, नारदा और टंगराईंन के ग्राम प्रधानों और नेताओं को ग्राम माड़ी डारमी टोली, पंचायत डारी और प्रखंड लापुंग का दौरा कराया गया. यहां, कर्रा सोसायटी के सहयोग से ग्राम सभा की बैठक में भाग लिया गया. इस बैठक में ग्राम सभा की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, सामुदायिक भागीदारी और पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने की प्रक्रिया पर गहन चर्चा की गई.
आवश्यक योजनाओं और नवाचारों पर चर्चा
ग्राम प्रधानों और नेताओं ने इस अवसर पर अपने-अपने ग्राम सभा की उपलब्धियों, चुनौतियों और अनुभवों को साझा किया. इस दौरान, सभी को नई योजनाओं और नवाचारों के बारे में जानने का मौका मिला. विकासशील गांवों के उदाहरणों से प्रेरणा लेकर, उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने गांवों को और अधिक संगठित और सशक्त बनाएंगे.
उत्साह और जागरूकता का संचार
ग्राम प्रधानों और नेताओं में इस विजिट को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. उन्होंने इस अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस तरह की यात्राएं न केवल जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं, बल्कि ये बेहतर प्रशासन और विकास योजनाओं को अपने गांव में लागू करने के लिए नए विचार भी प्रदान करती हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संस्था के जयप्रकाश साहू, सिकंदर, खेलराम माहली, शिवराम और युधिष्ठिर गोप की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।