उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत के महान भौतिकीविद और नोबेल पुरस्कार विजेता सी. भी. रमण द्वारा अविष्कृत रमण प्रभाव के वर्षगांठ के अवसर पर बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया. इस महत्वपूर्ण अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. के. राय, सहायक प्रोफेसरों सहित छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे.
सी. भी. रमण के योगदान पर विस्तृत चर्चा
कार्यक्रम में डॉ. एस. के. राय ने भौतिकी के क्षेत्र में सी. भी. रमण के योगदान पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि रमण प्रभाव ने विज्ञान की दुनिया में एक नई दिशा दिखाई और कैसे इस अविष्कार ने भौतिकी को समृद्ध किया. डॉ. राय ने यह भी साझा किया कि कैसे विज्ञान ने हमारे जीवन को सरल और सुविधाजनक बना दिया है.
विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं
कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एस. के. सिंह ने दूरभाष के माध्यम से कॉलेज परिवार को विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं प्रकट की और विज्ञान के महत्व को समझने की प्रेरणा दी.
क्विज प्रतियोगिता में छात्रों की भागीदारी
इस अवसर पर विज्ञान पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी वैज्ञानिक जानकारी का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी नैनी गिरी ने संभाली, वहीं क्विज प्रतियोगिता का संचालन रतन कुमार शर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन दीपा मुंडा ने किया.
कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के बेसिक साइंस और ह्युमनिटीज विभाग के डॉ. अभिनंदन मखाल, नंद किशोर दास, डॉ. अंकिता साहू और अनंता चटर्जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उनके सहयोग से इस कार्यक्रम को सुसंपन्न और ज्ञानवर्धक बनाया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।