उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राज्य कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया. इस योजना का उद्देश्य राज्य के कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे उच्च गुणवत्ता के इलाज का लाभ उठा सकें.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। 2014 में श्री हेमन्त सोरेन द्वारा ही इस योजना को शुरू करने की योजना थी, लेकिन उस समय यह लागू नहीं हो सका। पुनः मुख्यमंत्री बनने के बाद योजना का लाभ राज्य कर्मियों को दिया जा रहा है। pic.twitter.com/zYNPbIs9Zp
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) February 28, 2025
बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं और बढ़ती इलाज की लागत
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “आज के समय में स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. खानपान, रहन-सहन और कार्य प्रणाली में बदलाव के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इलाज की लागत आसमान छू रही है, और स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च हर किसी के लिए चुनौती बन गया है. बड़े अस्पतालों, चिकित्सकों और दवाओं पर निर्भरता बढ़ी है.”
स्वास्थ्य बीमा योजना का महत्व
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पहले राज्य कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया था, और अब राज्य कर्मियों, पेंशनधारियों, अधिवक्ताओं और उनके परिवार के सदस्य इस स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़कर बेहतर इलाज का लाभ उठा सकेंगे.
मुख्यमंत्री की पुरानी योजना को नया रूप
इस योजना का आरंभ करने का विचार पहले 2014 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था, लेकिन उस समय इसे लागू नहीं किया जा सका था. अब, मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस योजना को फिर से सक्रिय किया है, और राज्य कर्मियों को इसका लाभ दिया जा रहा है.
योजना का उद्देश्य
यह स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य कर्मियों और उनके परिवारों को महंगे इलाज से राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इससे राज्य कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान सुलभ और कम खर्च में प्राप्त होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।