उदित वाणी, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को एक महत्वपूर्ण उपहार दिया. धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्यमंत्री ने बच्चों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से टैबलेट का वितरण किया. इस कार्यक्रम के दौरान राज्य के कुल 28,945 प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट दिए गए.
ऑनलाइन विद्यालय रिपोर्ट कार्ड का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय रिपोर्ट कार्ड का ऑनलाइन शुभारंभ भी किया गया, जो अब स्कूलों की प्रदर्शन रिपोर्ट को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा, शिक्षकों के लिए सत्तत क्षमता विकास कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई, जिससे उनकी कार्यकुशलता और शिक्षा के प्रति समर्पण को बढ़ावा मिलेगा.
प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के अनुरूप नए आयामों को जोड़ने का प्रयास किया गया है। आज डिजिटल प्लेटफार्म से सभी जुड़ रहें हैं। शिक्षा भी अब डिजिटल प्लेटफार्म में पहुंच चुका है। आप सभी शिक्षक डिजिटल दक्षता हासिल कर बच्चों को भी सकारात्मक रूप से प्रेरित… pic.twitter.com/ZNpkql1EIb
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 28, 2025
मुख्यमंत्री का संबोधन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज के दौर में डिजिटलाइजेशन ने हर क्षेत्र में अपना प्रभाव छोड़ा है. खेती-बाड़ी से लेकर अन्य व्यवसायों तक, लोग डिजिटल माध्यमों से जुड़ रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी हमने डिजिटल साधनों का इस्तेमाल किया है, जिससे बच्चों को स्मार्ट क्लास और स्मार्ट बोर्ड की सहायता से शिक्षा मिलती है.” उन्होंने आगे कहा, “हर चीज के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं, और यह हम पर निर्भर करता है कि हम किस पहलू को चुनते हैं.”
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का बयान
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संबोधित किया. उन्होंने इस दिन को अत्यंत महत्वपूर्ण और खुशी का दिन बताया. उन्होंने कहा, “शिक्षकों और बच्चों के बीच सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए टैबलेट एक महत्वपूर्ण उपकरण साबित होगा. डिजिटल माध्यम से बच्चे अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं.” साथ ही, उन्होंने विद्यालय रिपोर्ट कार्ड को सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसके माध्यम से स्कूलों की प्रगति को ट्रैक करने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।