उदित वाणी, जमशेदपुर: डी.बी.एम.एस ट्रस्ट और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज सवाईकल कैंसर से बचाव के लिए एच.पी.वी. (ह्यूमन पापिलोमावायरस) वैक्सीन दिए गए. यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए प्रभावी है और आमतौर पर इसका बाजार मूल्य 4000 रुपये से ऊपर होता है. लेकिन, इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को विशेष छूट के साथ यह वैक्सीन प्रदान किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यक्रम का शुभारंभ डी.बी.एम.एस ट्रस्ट के चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर ने किया. उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण विशेष रूप से डी.बी.एम.एस स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए रियायती दर पर उपलब्ध कराया गया है.
विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई
मेहर भाई टाटा कैंसर हॉस्पिटल की पूर्व निदेशक डॉ. सुजाता मित्रा ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर एकमात्र ऐसा कैंसर है, जिसे एच.पी.वी. वैक्सीन के माध्यम से रोका जा सकता है. इस वैक्सीनेशन से 9 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक की लड़कियां लाभान्वित हो सकती हैं.
कैंसर उन्मूलन कार्यक्रम
टीकाकरण के दौरान, मेहर भाई टाटा हॉस्पिटल से आई डॉ. पुष्पांजलि पांडा की टीम ने आज 100 छात्राओं को यह महत्वपूर्ण वैक्सीन दी. इसमें रिमा रॉय, अनिका मंजर, नेहा निषाद, कमला पूर्ति, कंचन महतो, हिना परवीन, समा नाज, सिद्धि जलन, शिवानी टुडू, किरण महतो सहित अन्य छात्राओं ने भाग लिया.
रोट्रेक्ट क्लब और रोटरी क्लब जमशेदपुर पश्चिम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कैंसर उन्मूलन कार्यक्रम में अंजलि गणेशन, पूजा पॉल, आफरीन, दीक्षा, अंकुर आदि का विशेष योगदान रहा. यह कार्यक्रम प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्य डॉ. मोनिका उप्पल, प्रबंधन समिति की सचिव श्रीप्रिया धर्म राजन, सहसचिव सुधा, दिलीप और गीता मोहन दास की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।