उदित वाणी, जमशेदपुर: अब केबुल टाउन, जमशेदपुर के निवासियों को टाटा स्टील की बिजली का कनेक्शन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. केबुल कंपनी के निवासी अब टाटा स्टील के TSIUSL से अपने निवास स्थान के लिए बिजली कनेक्शन का आवेदन कर सकेंगे. शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय ने दो वर्ष पूर्व दायर एक रिट याचिका पर यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाया. अदालत ने कहा कि अब लोग व्यक्तिगत रूप से टाटा पावर कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
विधायक सरयू राय का बयान
इस फैसले पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन साल से लगातार इस मुद्दे को उठा रहे थे और यह साबित करने की कोशिश कर रहे थे कि केबुल टाउन और केबुल बस्ती के निवासियों को टाटा स्टील द्वारा बिजली कनेक्शन देने में कोई कठिनाई नहीं है. राय ने आरोप लगाया कि टाटा स्टील ने दिवालिया केबुल कंपनी के रिज़ोल्यूशन प्रोफेशनल से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगने की कोशिश की, जो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है और भविष्य में भी नहीं मिलेगा. उच्च न्यायालय के फैसले के बाद उनकी बात सही साबित हो गई और अब टाटा स्टील के पास केबुलवासियों को बिजली कनेक्शन देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
टाटा स्टील प्रबंधन का रुख
विधायक राय ने विश्वास जताया कि टाटा स्टील प्रबंधन इस फैसले को स्वीकार कर जल्द ही बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू करेगा. उन्होंने बताया कि टाटा लैंड डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस फैसले को स्वीकार किया और उन्हें सूचित किया कि बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी.
केबुलवासियों की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हुई
सरयू राय ने केबुल कंपनी के निवासियों को बधाई दी और कहा कि उनकी चिर प्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई है. उन्होंने इस दौरान केबुलवासियों के धैर्य की सराहना की और उन्हें बधाई दी. राय ने यह भी कहा कि तीन साल पहले जब केबुल क्षेत्र के घर-घर में टाटा स्टील का पेयजल कनेक्शन उपलब्ध हो गया था, तो उन्होंने यह विश्वास किया था कि एक न एक दिन बिजली कनेक्शन भी मिलेगा. आज यह उम्मीद पूरी हो गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।