उदित वाणी, जमशेदपुर: आज बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनिल कुमार से मुलाकात की. इस दौरान, बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के कार्यों की समीक्षा की गई. सुबोध झा ने मांग पत्र सौंपते हुए कई अहम मुद्दे उठाए.
केंद्र सरकार से फंड की प्राप्ति पर सवाल
अधीक्षक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि बागबेडा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए भारत सरकार से फंड उपलब्ध कराने के लिए झारखंड सरकार के सचिव ने पत्र भेजे हैं. इस पर सुबोध झा ने स्पष्ट किया कि यह योजना 15 महीने के भीतर पूरी होने का वादा किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा अब यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार से फंड नहीं मिला, जबकि यह केवल जनता को गुमराह करने की कोशिश है.
सांसद विद्युत वरण महतो का योगदान
सुबोध झा ने आगे बताया कि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए 50 करोड़ 58 लाख रुपये और बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट के लिए 1 करोड़ 88 लाख रुपये दिलवाए हैं. हालांकि, इस राशि के बारे में अब तक कोई औपचारिक पत्र नहीं मिलने की बात सामने आई.
आश्वासन के बावजूद कार्य की धीमी गति
सुबोध झा ने कहा कि उन्हें फरवरी तक पानी उपलब्ध कराने का पत्र प्राप्त हुआ था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधीक्षक अभियंता अनिल कुमार द्वारा एक बार फिर झूठा आश्वासन दिया गया कि जून से जुलाई तक 19 पंचायतों और 113 गांवों में पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा. साथ ही, बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी के लिए फिल्टर प्लांट का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा और अप्रैल से 1140 घरों में शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा.
उपायुक्त से शीघ्र कार्रवाई की मांग
सुबोध झा और उनके साथियों ने उपायुक्त महोदय से भी बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग की. इसके अलावा, बागबेडा, परसुडी, घाघीडीह, किताडीह, करंडीह और सुंदर नगर क्षेत्रों में जल संकट को लेकर टैंकरों से पानी की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।