उदित वाणी, जमशेदपुर: 28 फरवरी को जमशेदपुर के सोनारी चित्रगुप्त भवन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जमशेदपुर महानगर द्वारा प्रथम राष्ट्रपति और देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. इस आयोजन की अध्यक्षता महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने की.
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के चित्र पर फूलमाला अर्पित कर की गई. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोग उनके योगदान और राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे.
उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व
इस विशेष आयोजन में कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री अजय श्रीवास्तव, श्याम बिहारी लाल, अजय कुमार वर्मा, गौतम सिन्हा, ए. के. सिन्हा, एस. के. शाह, एम. चौबे, सुरेश, बबलू, शिवचरण आदि शामिल थे.
इस कार्यक्रम ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के योगदान को न केवल याद किया, बल्कि उनके सिद्धांतों और कार्यों को नए उत्साह और प्रेरणा के साथ जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।