उदित वाणी, रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के चर्चित प्रथम नियुक्ति घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ा कदम उठाया है. सीबीआई ने गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में आवेदन देकर 21 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की है. अगर कोर्ट से अनुमति मिलती है, तो इन आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही हो सकती है.
घोटाले का पृष्ठभूमि: क्या था पूरा मामला?
JPSC का यह घोटाला झारखंड के सबसे बड़े भर्ती घोटालों में से एक माना जाता है. इसमें प्रथम नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितताएं सामने आई थीं. आरोप था कि इस घोटाले में पैसे लेकर गलत तरीके से भर्ती की गई थी. 2010 में मामले का खुलासा हुआ था, जिसके बाद राज्य सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए थे. प्रारंभिक जांच में गड़बड़ियों की पुष्टि होने के बाद इसे सीबीआई को सौंप दिया गया.सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि चयन प्रक्रिया में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ था. इसके बाद आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष समेत कई बड़े अधिकारियों और पदाधिकारियों को आरोपी बनाया गया. अब, यदि कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होते हैं, तो इस मामले में और बड़े गिरफ्तारियां देखने को मिल सकती हैं.
12 साल बाद तेज हुई जांच, सामने आई नई जानकारी
इस घोटाले की जांच करीब 12 साल से चल रही थी, लेकिन अब सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है. 4 मई को सीबीआई ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. दिलीप प्रसाद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए 16 जनवरी को सीबीआई कोर्ट ने 47 अधिकारियों समेत कुल 74 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया था. इस मामले में सीबीआई की कार्रवाई के बाद कई आरोपियों ने अग्रिम जमानत की याचिका दी थी, लेकिन अदालत ने 9 आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. अब गिरफ्तारी वारंट की मांग से यह मामला और अधिक गंभीर होता जा रहा है, और संभावना है कि इस घोटाले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
गिरफ्तारी की संभावना: कौन हैं वो आरोपी?
सीबीआई ने जिन 21 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की अपील की है, उनमें कई प्रमुख नाम शामिल हैं. इन आरोपियों में हेमा प्रसाद, डॉ. बिजय प्रसाद सिंह, परमानंद सिंह, डॉ. हरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. बीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. हरेंद्र नारायण चौधरी, राज महेश्वर राम, प्रदीप कुमार, चिंटू दोराई बुरू, सौरव प्रसाद, अनवर हुसैन, संदीप दुबे, शालिनी, दीपू कुमार, पंकज कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, भागीरथ प्रसाद, मोहम्मद जियाउल अंसारी, दिनेश कुमार रंजन, सागर कुमार और प्रेमलता मुर्मू जैसे नाम शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।