उदित वाणी, जमशेदपुर: संस्थापक दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी तीन मार्च को टेल्को कालोनी में दीवाली जैसा माहौल देखने को मिलेगा. टेल्को कॉलोनी निवासी इस तीन मार्च को अपने-अपने घरों के सामने दीप जलाकर टाटा साहब को श्रद्धांजलि देंगे. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से एक दीया टाटा साहब के नाम कार्यक्रम का आयोजन भी इस साल होगा. इसके तहत रात आठ बजे एक साथ सभी घरों के सामने दीप जलाए जाएंगे. वहीं हर साल की तरह इस बार भी तीन मार्च को टाटा साहब की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
कंपनी गेट पर दिखेगी रंग-बिरंगी सतरंगी विद्युत सज्जा
संस्थापक दिवस समारोह को खास बनाने में टाटा मोटर्स में तैयारी जोरों पर है. टाटा मोटर्स के मुख्य गेट पर रंग-बिरंगी सतरंगी विद्युत सज्जा की जा रही है. कंपनी के मुख्य गेट से लेकर टाटा साहब की प्रतिमा तक फूलों के गमले लगाये जा रहे हैं. लेबर ब्यूरो, गोपेश्वर पार्क, रॉक गार्डेन, मिलेनियम पार्क, घड़ी पार्क आदि स्थानों को सजाया जा रहा है. टेल्को कालोनी में साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन का काम किया जा रहा है. सड़क व पार्कों का सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष साज-सजावट शुरू कर दिया गया है.
आएंगे चेयरमैन व अन्य वरीय अधिकारी
इस बार संस्थापक दिवस पर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ टाटा मोटर्स जायेंगे. यहां जेनरल ऑफिस के सामने प्रतिस्थापित जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. टाटा मोटर्स में श्रद्धांजलि देने के बाद वे टाटा स्टील में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. टाटा मोटर्स प्रमुख की अगुवाई में कंपनी दौरे से लेकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं कंपनी के जेनरल आफिस स्थित टाटा साहेब की प्रतिमा पर कंपनी अधिकारियों व यूनियन नेताओं के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।