उदित वाणी, रांची: वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कुल 5508 करोड़ रूपये केी तृतीय अनुपूरक बजट सदन में पेश की. जिसके तहत सबसे ज्यादा ग्रामीण कार्य विभाग को 873.29 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग को 226.92 करोड़ व पंचायती राज विभाग को 25.25 करोड़ रूपये की राशि दी गई है. वहीं गृह कारा विभाग को 502.61 करोड़, प्राथमिक एवं व्यस्क शिक्षा विभाग को 392..93 करोड़, सेकेंडरी शिक्षा प्रभाग को 188.50 करोड़, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को 266.68 करोड़, जल संसाधन विभाग को 293.34 करोड़, नगर विकास एवं आवास विभाग को 204.41 करोड़ वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को 161.37 करोड़ तथा स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को 142.89 करोड़ समेत अन्य विभागों को राशि आवंटित की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।