उदित वाणी, जमशेदपुर: खड़ंगाझार स्थित श्री बाबा बर्फानी सेवा समिति की ओर से तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत धूमधाम से की गई. पहले दिन के अवसर पर खड़ंगाझार चौक पर विधिपूर्वक रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ, जिसमें समिति के श्रद्धालु सदस्य तथा आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना दिया.
भगवान शिव की भव्य बारात
महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई. यह बारात क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. बारात के दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बना और वातावरण शिवमय हो गया. समारोह के अंतिम दिन बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना के बाद संध्या समय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग
महोत्सव में बाबा बर्फानी सेवा समिति के अध्यक्ष अनुपम तिवारी ने आयोजन की जानकारी दी और इसे सफल बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया. इस दौरान समिति के अन्य सदस्य अभय नाथ, राजीव कुमार, संतोष घोष, नंदलाल सिंह, अमित कुमार और करनदीप सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।