उदित वाणी, जमशेदपुर: आज समाज कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत वरण महतो महोदय (सांसद, जमशेदपुर) को श्यामप्रसाद विद्यालय के समीप अंडर ब्रिज निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण मांगपत्र सौंपा. यह अंडर ब्रिज निर्माण के लिए क्षेत्रीय जनता की ओर से एक आवश्यक पहल मानी जा रही है.
समस्या का उल्लेख
मांग पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि रेल लाइन के दूसरी तरफ 11 प्रमुख संस्थान स्थित हैं, जिनमें पहुंचने के लिए लोगों को करनडीह और मकदमपुर से तीन किलोमीटर अतिरिक्त चलना पड़ता है. इसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होती है, जिससे स्कूली बच्चों, अस्वस्थ व्यक्तियों, आम नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए, जनहित में अंडर ब्रिज का शीघ्र निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है.
सांसद ने दिया आश्वासन
सांसद विद्युत वरण महतो ने पत्र प्राप्त करने के बाद रेल विभाग के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया और अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर विस्तृत वार्ता की. सांसद ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.
प्रतिनिधि मंडल की उपस्थिति
इस अवसर पर समाज कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल में नबीन चंद, अजय घोष, असित चक्रबर्ती, संजीव पात्र, तरुण होर, शुभ्रशेखर मुखर्जी, अभिजीत दे, सौरीन बैनर्जी, अंशु मुखर्जी और संतु सेनगुप्ता उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।