उदित वाणी, जमशेदपुर: रेलवे द्वारा कुछ प्रमुख ट्रेन सेवाओं को रद्द और एक ट्रेन का रूट बदलने की घोषणा की गई है. यह निर्णय टाटानगर और रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनों के प्रभावित होने से संबंधित है.
रद्द की गई ट्रेनों की सूची
रेलवे ने 28 फरवरी तक विभिन्न ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. इनमें शामिल हैं:
• पुरी से दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (28 फरवरी को रद्द)
• टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (26, 28 फरवरी और 2 मार्च को रद्द)
• आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस (26 फरवरी को रद्द)
• हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (27 फरवरी को रद्द)
इसके अलावा, कई अन्य ट्रेनें भी रद्द रहेंगी:
• हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (27 फरवरी)
• आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस (26 और 27 फरवरी)
• आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस (26 फरवरी)
• रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस (27 फरवरी)
• भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस (26 फरवरी)
• नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (27 फरवरी)
रूट में बदलाव
रेलवे ने 26 फरवरी को रांची-लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस के रूट को बदलने का निर्णय लिया है. अब यह ट्रेन वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, झांसी होते हुए बीना से अपने मुख्य मार्ग पर लौटेगी.
महाकुंभ से लौटने वालों के लिए विशेष ट्रेन
महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक राहत की घोषणा की है. अमृतसर से टाटा और सबंलपुर (हटिया) के लिए एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह विशेष एक्सप्रेस ट्रेन महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करेगी. अमृतसर-टाटानगर विशेष आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन केवल एक ट्रिप के लिए चलेगी.
यह ट्रेन विभिन्न प्रमुख स्टेशनों जैसे जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमोह, बोकारो स्टील सिटी और पुरुलिया स्टेशनों पर रुकेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।