उदित वाणी, झारखंड: देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिले के देवीपुर, जसीडीह, मोहनपुर, सारठ और सारवां थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने इन सभी को पकड़ा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 16 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। जब्त सामानों की तकनीकी जांच में साइबर ठगी के ठोस सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर सभी आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह संगठित तरीके से साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था और कई लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका था। जांच के दौरान पुलिस को कई अहम दस्तावेज और डेटा भी मिले हैं, जिससे इस गिरोह की गतिविधियों का खुलासा हुआ है।
देवघर पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और आम जनता को ठगी से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।