उदित वाणी, रांची: हजारीबाग के इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव के हिन्दुस्तान चौक में महाशिवरात्रि के अवसर पर साउंड सिस्टम और झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की गई. इस घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की उच्चस्तरीय जांच भी शुरू कर दी गई है. उपद्रवियों ने तीन बाइक, एक दुकान और एक कार को आग के हवाले कर दिया.
एक ऑटो में भी तोड़-फोड़ की गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. प्रशासन को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. प्रशिक्षु आईएएस सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इचाक प्रखंड के पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं.
जिला प्रशासन ने आमलोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील भी की है. हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि सुबह हजारीबाग जिले के इचाक इलाके में साउंड सिस्टम चलाने को लेकर मारपीट और पथराव किया गया. पर्याप्त बल तैनात किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।