रैश ड्राइविंग के दौरान लड़की ने कार से ऑटो को मारी टक्कर, दो महिलाएं घायल
कदमा-सोनारी लिंक रोड की घटना
उदित वाणी, जमशेदपुर: रैश ड्राइविंग करने के मामले में अब लड़कियां भी कुछ कम नहीं हैं. एक ओर जहां लड़के वाहन को लहराते हुए चलाते है वहीं लड़कियां भी वाहन को इसी तरह चलाती हुई मिल जा रहीं. ताजा मामला कदमा-सोनारी लिंक रोड का है. एक लड़की ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए एक ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क पर दो बार पलट गई. इस घटना में ऑटो सवार दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति घायल हो गया.
घायलों में सिदगोड़ा विद्यापति नगर निवासी दलजीत कौर और उनकी पुत्री कविता कौर शामिल हैं. घायलों ने बताया कि दोनों कदमा टाउन ऑफिस में कैंटीन का संचालन करती हैं. उसी का सामान लेने के लिए कदमा बाजार गई हुई थीं. वहां से टेंपो में सामान लेकर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही नैनो कार ने तीन नंबर रोड के समीप मोड़ पर टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार को रोककर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर थाना ले गई. वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया.
पेड़ काटने के दौरान जमीन पर गिरकर मौत
चांडिल थाना अंतर्गत काली मंदिर स्थित गोराई पथ में पेड़ काट रहा सोनू तंतुबाई (42) जमीन पर गिर गया. आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना सोनू के परिजनों को दी. परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोनू कपाली क्षेत्र का रहने वाला था और गांव में छोटे-मोटे काम कर अपना जीवन यापन करता था. सोमवार को उसे पेड़ काटने का काम मिला था. इसी दौरान अचानक से अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया.
कार ने पार्सल वैन को मारी टक्कर, दो घायल
कपाली ओपी अंतर्गत पूड़ीसिली के पास एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पार्सल वैन को टक्कर मार दी. हादसे में वैन चालक बंटी शर्मा और वैन सवार बिट्टू सिंह घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक कार लेकर तेजी से पुल की ओर भाग गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है. बंटी का पैर टूट गया है जबकि बिट्टू सिंह की सिर और आंख में गहरा जख्म लगा है.
बंटी शर्मा ने बताया कि वे और बिट्टू दोनों पार्सल लेकर डोबो गए थे. जहां समान पहुंचाकर दोनों तामोलिया की ओर पार्सल देने जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार से स्टंट करते आ रही कार ने पार्सल वैन को टक्कर मार दी. कार में सवार 2 युवक शराब के नशे में थे. पता चला है कि सोनारी पुलिस कार में सवार दोनों को दबोच लिया है.
पार्सल वैन
बाइक सवार से लूटपाट करनेवाले अपराधी गिरफ्तार
जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड राज होटल के पास रैपिडो के चालक राजू नामता से मोबाइल की लूट के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आकाश के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. हालांकि, इस मामले में अब भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं. बता दें कि 27 मई की रात 10 बजे अपराधियों ने रैपिडो बाइक बुक की और उसे राज होटल के पास बुलाया. राज होटल के पास अपराधी राजू को रेलवे ट्रैक के किनारे झाडिय़ों में ले गए और पिटाई कर मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. घटना के बाद राजू ने जुगसलाई पुलिस को मामले की सूचना दी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आकाश को गिरफ्तार कर लिया. आकाश कई मामलों में जेल जा चुका है.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
राहुल अग्रवाल आत्महत्या मामला: आरोपी ससुराल वालों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
https://uditvani.in/jharkhand/jamshedpur/rahul-agarwal-suicide-case/
पुलिसकर्मी बता ट्रांसपोर्टर का किया अपहरण, 60 लाख मांगी फिरौती
https://uditvani.in/jharkhand/jamshedpur/rahul-agarwal-suicide-case/
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।