उदित वाणी, जमशेदपुर: एफसी गोवा गुरुवार को शाम 7:30 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मेजबान पंजाब एफसी से भिड़ेगी, तो गौर्स का लक्ष्य से न केवल पंजाब एफसी पर लीड डबल पूरा करना होगा बल्कि अपने दूसरे स्थान को मजबूत देना भी होगा, क्योंकि शीर्ष दो टीमों की सीधे सेमीफाइनल में जगह पक्की है. एफसी गोवा ने रिवर्स फिक्स्चर 2-1 जीता था.
एफसी गोवा 21 मैचों में 12 जीत, छह ड्रा और तीन हार से 42 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान है और तीसरे स्थान पर मौजूद जमशेदपुर एफसी (37) से पांच अंक आगे है. वह अपने पिछले पांच मुकाबलों में चार जीत के साथ शानदार फॉर्म में हैं. पंजाब एफसी 21 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और 11 हार से 24 अंक तालिका में 11वें स्थान है और इस मुकाबले जीत के बावजूद उसकी प्लेऑफ की संभावना अगर-मगर रहेगी.
पंजाब एफसी की लड़खड़ाती डिफेंस
पंजाब एफसी ने अपने पिछले 12 आईएसएल मैचों में से प्रत्येक में गोल खाए हैं, जो इस सीजन में सबसे लंबा सिलसिला है. उन्होंने इस दौरान केवल छह अंक (1 जीत, 3 ड्रा, 8 हार) जुटाए हैं, जबकि अपने पहले नौ मैचों में 18 अंक (6 जीत, 3 हार) जीते थे. पंजाब एफसी ने 68 प्रतिशत गोल (34 में से 23) मैच के दूसरे हाफ में खाए हैं, जो आईएसएल 2024-25 में सभी टीम में सबसे अधिक प्रतिशत है.
एफसी गोवा का मजबूत अवे रिकॉर्ड
एफसी गोवा इस सीजन में घर से बाहर खेले 10 मुकाबलों में (5 जीत, 4 ड्रा) में से केवल एक बार हारी है. 2025 की शुरुआत से एफसी गोवा ने 12.37 के अपेक्षित गोल (एक्सजी) टैली से 17 गोल किए हैं, इस दौरान सबसे अच्छा एक्सजी अंतर है. आईएसएल में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं. एफसी गोवा ने दो बार जीत हासिल की है और एक मैच ड्रा रहा है.
“हमारी टीम ट्रेनिंग के दौरान एकाग्र थी”
पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पनागियोटिस दिलमपेरिस ने कहा कि उनकी टीम गौर्स को कड़ी टक्कर देगी. उन्होंने कहा, “हमारे खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान एकाग्र थे और उन्होंने सबकुछ अच्छी तरह से समझ लिया है। हम एक ऐसी टीम देखेंगे जो एफसी गोवा को टक्कर देगी.” गौर्स के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज और टीम की नजर तीन अंकों पर है.
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य पूरे तीन अंक जीतना है. हमें आगामी मुकाबले के बारे में सोचना होगा, और हम जानते हैं कि दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए हमें कम से कम दो मैच जीतने होंगे.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।