उदित वाणी, रांची: झारखंड के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की छात्रा सर्जेंट श्रुति रॉय ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. एनसीसी में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया. यह सम्मान 25 फरवरी को रांची में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जहां सेना अधिकारी, एनसीसी अधिकारी, एएनओ और शिक्षाविद उपस्थित थे.
एनसीसी शिविरों में की भागीदारी और राष्ट्रीय पहचान
श्रुति रॉय, जो कक्षा 9वीं की छात्रा हैं, एक मेधावी एनसीसी कैडेट भी हैं. उन्होंने CATC, IGGBC, RDC जैसे सात कठिन एनसीसी शिविरों में भाग लिया और सभी चुनौतियों को पार करते हुए यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया. विशेष बात यह है कि श्रुति को गणतंत्र दिवस परेड (RDC) में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मार्च करने का गौरव भी प्राप्त हुआ है.
विद्यालय और एनसीसी अधिकारियों की सराहना
विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा कि घाटशिला जैसे छोटे शहर से निकलकर श्रुति ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, जो पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने श्रुति को दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और कहा कि उनकी मेहनत और लगन से हर युवा को कुछ सीखने को मिलता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।