उदित वाणी, रांची: आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने रांची स्थित एच.बी. रोड के ऑर्किड अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ऑर्किड अस्पताल के चिकित्सकों से मिलकर वहां इलाजरत डॉ. महुआ माजी के स्वास्थ्य और चिकित्सा सुधार से संबंधित जानकारी ली. यह पहल यह दर्शाती है कि राज्य सरकार अपने सांसदों और जनप्रतिनिधियों के स्वास्थ्य को लेकर कितनी संवेदनशील है.
सड़क दुर्घटना की जानकारी
ज्ञात हो कि राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी और उनके परिवार के सदस्य महाकुंभ स्नान के बाद रांची लौट रहे थे. बुधवार की सुबह लातेहार जिला स्थित होटवाग गांव के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में डॉ. महुआ माजी और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।