उदित वाणी, आदित्यपुर: बागबेड़ा के बड़ोदा घाट स्थित श्रीश्री बाबा विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखे. पूरा परिसर “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा.
मंदिर की अद्भुत आभा और भक्तों की श्रद्धा
श्रद्धालु कुसुम मिश्रा ने पूजा-अर्चना के दौरान बताया कि खरकई नदी के तट पर स्थित इस मंदिर की छटा ही निराली है. यहां आकर मन को गहरी शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है.
संध्या आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
संध्या काल में होने वाली विशेष पूजा और आरती में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की बड़ी संख्या देखने को मिली. खासकर रिवर व्यू कॉलोनी और रेलवे को-ऑपरेटिव कॉलोनी के निवासियों ने बड़ी श्रद्धा के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव में भाग लिया.
महाशिवरात्रि के इस भव्य आयोजन में पूरे क्षेत्र में आस्था और भक्ति का माहौल बना रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।