उदित वाणी, जमशेदपुर: यूजीसी नेट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली अनीश कौर और गुरप्रीत ढिल्लन को 99% से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. इस उल्लेखनीय सफलता के अवसर पर दोनों को सीजीपीसी (सिख जश्न परमेश्वर कमिटी) कार्यालय में एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया.
सीजीपीसी ने किया सम्मानित
इस सम्मान समारोह में अनीश और गुरप्रीत को शिरोमणि गुरूद्वारा कमिटी के सचिव सरदार गुरचरण सिंह, प्रचारक बलदेव सिंह, शताब्दी यात्रा के इंचार्ज बलदेव सिंह, सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने मिलकर अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर दोनों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं.
सीजीपीसी का भविष्य में सहायता का आश्वासन
सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि संस्था हमेशा बच्चों की आगे की पढ़ाई और उनकी अन्य आवश्यकताओं के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने दोनों छात्रों को अपनी सफलता की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की. इस समारोह में सीजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह और सलाहकार परविंदर सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने इस सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।