उदित वाणी, जमशेदपुर: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, जमशेदपुर महानगर की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में आयोजित हुई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य न्यास द्वारा संचालित “एक राष्ट्र, एक नाम: भारत” हस्ताक्षर अभियान का प्रचार-प्रसार करना और जमशेदपुर महानगर से 10,000 हस्ताक्षर एकत्रित कर प्रांत कार्यालय को भेजना था.
हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य
यह राष्ट्रव्यापी अभियान भारत के आधिकारिक नाम को “भारत” के रूप में मान्यता दिलाने के लिए शुरू किया गया है. इसके अंतर्गत, देशभर से हस्ताक्षर एकत्रित कर महामहिम राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे. ताकि देश का नाम “भारत” ही आधिकारिक रूप से मान्य हो और अन्य किसी नाम का प्रयोग न किया जाए. यह अभियान 23 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा, जिसकी योजना 10 फरवरी से 10 मार्च तक प्रयागराज में आयोजित ज्ञान महाकुंभ में बनाई गई थी.
बैठक में भागीदार प्रमुख हस्तियां
बैठक की अध्यक्षता डॉ. रंजीत प्रसाद (पूर्व व्याख्याता, एनआईटी जमशेदपुर और राष्ट्रीय सह-संयोजक) ने की. इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और समाजसेवी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से –
• शिव प्रकाश शर्मा (संस्थापक, साउथ प्वाइंट स्कूल, महानगर संयोजक)
• श्रिमन नारायण त्रिगुण (संस्थापक, श्रिमन क्लासेज, प्रांत संयोजक)
• प्रो. अमर नाथ सिंह (महानगर सह संयोजक एवं अभियान प्रभारी)
• रविषेक जी (संस्थापक, वेदांता क्लासेज)
• उदय शंकर पाठक (प्राचार्य, गिरिश विद्या मंदिर)
• प्रेम सक्सेना
अभियान को गति देने के उपाय
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के विभिन्न विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, सामाजिक संगठनों और रेसिडेंशियल सोसाइटीज में जाकर हस्ताक्षर अभियान को गति दी जाएगी. सभी सदस्यों ने 10,000 हस्ताक्षर एकत्रित करने की जिम्मेदारी ली और तय समय सीमा में यह आंकड़ा पूरा कर प्रांत कार्यालय को भेजने का संकल्प लिया.
देशभर में एकजुटता का संदेश
यह ऐतिहासिक पहल देशभर के नागरिकों को एकजुट करके “भारत” नाम को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के उद्देश्य से की गई है. इसके माध्यम से लोग अपने हस्ताक्षर द्वारा इस अभियान का समर्थन व्यक्त कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।