उदित वाणी, पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. कोल्हान के घने जंगलों में नक्सलियों का डंप बरामद किया गया, जिससे सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सामग्री मिली.
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के इस डंप से 10 हथियार और 500 से अधिक गोलियां बरामद की हैं. इसके अतिरिक्त, वायरलेस सेट, नक्सली कपड़े, बैटरी और एम्यूनिशन पाउच भी बरामद हुए हैं. यह कार्रवाई टोंटो थाना क्षेत्र के सारजोमबुरु जंगल में की गई.
अमेरिकी हथियार एम 16 की बरामदगी
इस बरामदगी में सबसे महत्वपूर्ण वस्तु अमेरिकी निर्मित एम 16 राइफल है, जो एक अत्याधुनिक और घातक हथियार है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इसे बड़ी सफलता मानते हुए कहा कि यह बरामदगी नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की बढ़ती सफलता को दर्शाती है.
लंबे समय से चल रहा था सर्च ऑपरेशन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि नक्सली नेताओं का इस इलाके में आना-जाना रहता है. इसी जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया गया, जिसके तहत नक्सलियों का यह डंप बरामद हुआ.
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तेजी
इस घटना से यह स्पष्ट हो रहा है कि पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन ने नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई में तेजी लाई है, और यह उनकी लगातार सफलता का परिणाम है. अब सुरक्षा बल इस क्षेत्र में और अधिक सर्च ऑपरेशन करने की योजना बना रहे हैं, ताकि नक्सली गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।