उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जमशेदपुर के डीजेएलएचसी में आज एनआईटीजेएए छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और पूर्व छात्रों के योगदान को सम्मानित करना था. समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे उपस्थित अतिथियों ने किया.
समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथि
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मीरा मुंडा, जो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं, उपस्थित थीं. उनके साथ एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर, निटजा के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, विशिष्ट पूर्व छात्र चितंरनज सहाय, रियर एडमिरल ए के वर्मा, इंडस्ट्रीज एंड एलुमनाई रिलेशंस के डीन के बी यादव, और इंडस्ट्री एंड एलुमनाई अफेयर्स के एसोसिएट डीन डॉ. रामकृष्ण भी उपस्थित थे. डॉ. मीरा मुंडा ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व और समाज में योगदान की शक्ति पर विचार रखे. कार्यक्रम में एक इंटरएक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों, छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच विचार-विमर्श हुआ. इस चर्चा में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और एनआईटीजेएए पोर्टल के अधिकतम उपयोग पर बल दिया गया.
7 मेधावी छात्रों का सम्मान और छात्रवृत्ति बढ़ाने की घोषणा
समारोह का प्रमुख आकर्षण छात्रवृत्ति वितरण था. इस अवसर पर 7 मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता और नवाचार के लिए सम्मानित किया गया. सम्मानित छात्रों में अमरजीत, ऋतिक, कृति, अनादि, शिवम, हेमन्विता और प्रियाँशु का नाम शामिल है. इसके अलावा, अगले वर्ष से छात्रवृत्ति की राशि को बढ़ाकर ₹51,000 प्रति छात्र करने की घोषणा की गई, जो छात्र सशक्तिकरण के प्रति एनआईटीजेएए की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
कार्यक्रम का सफल समापन और सांस्कृतिक सत्र
इंडस्ट्री एवं एलुमनाई रिलेशंस डिवीजन की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण यह आयोजन सफल रहा, जिससे पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच मजबूत नेटवर्क तैयार हुआ. कार्यक्रम के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि भविष्य के आयोजनों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की जाएगी, ताकि एनआईटी जमशेदपुर की निरंतर प्रगति सुनिश्चित हो सके. इसके साथ ही एक सांस्कृतिक सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने नृत्य प्रस्तुतियाँ, कविता पाठ, आह्वान नाटक और रुह ग्रुप की संगीतमय प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित लोगों ने अत्यधिक सराहा.इस अवसर पर संस्थान के अध्ययनरत छात्रों, पूर्व छात्रों, डीन, प्रोफेसर्स, संस्थान के कुल सचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, और मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।