उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर स्थित छठ घाट के पास से पुलिस ने दो युवकों को देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में कदमा काली मंदिर रोड निवासी गणेश महतो (21) और कदमा रामजन्म नगर रोड नंबर 01 निवासी करण तंतु बाई उर्फ बिट्टू (21) शामिल हैं.
अपराध की साजिश रच रहे थे आरोपी
मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि दोनों युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से यहां एकत्रित हुए थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद मौके पर दबिश दी गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
हिस्ट्रीशीटर है गणेश महतो
गिरफ्तार आरोपियों में से गणेश महतो पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और पूर्व में जेल जा चुका है. करीब डेढ़ महीने पहले ही वह जेल से छूटा था. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।