उदित वाणी, जमशेदपुर: सृष्टि के रचनाकार, सर्वात्माओं के परम पिता और निराकार मरमात्मा शिव का भारत में अवतरण, एक यादगार अवसर बन गया है. इस पावन दिन के उपलक्ष्य में दिनांक 26 फरवरी से 3 दिवसीय द्वादश (12) ज्योतिर्लिंगम शिव आध्यात्मिक दर्शन मेला आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी आज ब्रह्मकुमारीज के मानगो सेवा केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र की संचालिका रूबी बहन ने दी.
आध्यात्मिक समागम: शिव की अराधना का अवसर
रूबी बहन ने बताया कि यह भव्य आयोजन 26 से 28 फरवरी 2025 तक मानगो स्थित त्रयंबक महादेव मंदिर, बड़ा हनुमान मंदिर, दाईगुटु, न्यू पुरूलिया रोड (गांधी मैदान के पास) में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान परम पावन महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव का अनूठा अवसर मिलेगा. दर्शन प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 3 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक दिन प्रातः 8.30 बजे से 9 बजे तथा संध्या 6.30 बजे से 7 बजे तक भव्य आरती का आयोजन होगा.
मानगो वासियों के लिए विशेष अवसर
रूबी बहन ने बताया कि यह आयोजन मानगो वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. इस दौरान तीन दिनों तक वे शिव की आराधना कर, उनके सानिध्य में समय बिता सकेंगे. इन दिनों में शहर के कई गणमान्य और धर्मावलंबी उपस्थित होंगे. इस अवसर पर मानगो वासियों को अपने अंतरात्मा को जागृत करने और पुण्य के भागी बनने का अवसर प्राप्त होगा.
शक्तिशाली मन और शांत जीवन की प्रेरणा
रूबी बहन ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानगो वासियों को शक्तिशाली मन, स्थित बुद्धि और शांतिपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देना है. उन्होंने सभी को जीवन को सुखद, स्वस्थ, और शांति से भरपूर बनाने हेतु इस आयोजन में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया. इस मौके पर मुख्य रूप से विनीता बहन, प्रकाश भाई, गौतम भाई, सालिनी बहन, कल्याणी बहन सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।