उदित वाणी, रांची: पुलिस ने बुंडू में अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर बुंडू थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी की, जिसमें 50 हजार रुपये की अवैध लॉटरी और 51 हजार रुपये नगद जब्त किए गए।
छापेमारी अस्तपाल टोली के पास एक किराए के मकान में की गई, जहां अवैध लॉटरी की खरीद-बिक्री हो रही थी। पुलिस ने मौके से बुंडू बाजारटांड़ निवासी देवानंद राम समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बुंडू थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लॉटरी संचालकों में हड़कंप मच गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।