उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जमशेदपुर के डीजेएलएचसी में आगामी 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे से एनआईटीजेएए छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता के साथ-साथ संस्थान के पूर्व छात्रों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करने और प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता
समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार करेंगे. इस आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और डॉ. मीरा मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. इसके अलावा एनआईटीजेएए के अध्यक्ष तथा संस्थान के विशिष्ट पूर्व छात्र जितेन्द्र कुमार, आरएसबी ग्लोबल के सीएमडी और संस्थान के सम्मानित पूर्व छात्र आर.के. बेहरा, और दि यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टफोर्ट, यूएसए के प्रो. चितरंजन सहाय विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में शामिल होंगे.
जानकारी साझा करते हुए
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा करते हुए संस्थान के सहायक कुल सचिव और मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत ने बताया कि यह आयोजन संस्थान की प्रगति और छात्रों के भविष्य की दिशा को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।